Bik raha hai



घोडा
रेस में
बिक रहा है

वकील
केस में
बिक रहा है


अदालत में
जज
बिक रहा है

वर्दी में
फर्ज
बिक रहा है !

यहाँ
सब कुछ
बिक रहा है ...

मज़बूरी में
इंसान
बिक रहा है

जुल्म का
हैवान
बिक रहा है

पैसों कि खातिर
ईमान
बिक रहा है

गरीबों का
प्राण
बिक रहा है !

यहाँ
सब कुछ
बिक रहा है ...

गेट का
संत्री
बिक रहा है

पार्टी का
मंत्री
बिक रहा है

खिलाडी
खेल में
बिक रहा है

कानून
जेल में
बिक रहा है !

यहाँ
सब कुछ
बिक रहा है ...

पर आज
ऐसी हालत
होते हुए भी
sirf
हमारा
MAAL
नहीं
बिक रहा है !

बहुत मंदी है !!


All India Business
Association

Comments

Popular posts from this blog

Aahista chal zindagi (आहिस्ता चल ज़िन्दगी)

Rimjhim (रिमझिम)

Sab bikta hai (सब बिकता है)

Khaali Makaan (खाली मकान)

Kashti (कश्ती)