कह दो समुन्दर से की लहरों को संभाल कर रखे, ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए मेरे अपने ही काफी हैं!!
Keh do Samundar se ki lehron ko sambhal kar rakhe,
zindagi mein toofan laane ke liye mere apne hi kaafi hain!!
आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है, कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है; रफ्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए, कुछ छुट गए ; रूठों को मनाना बाकी है, रोतो को हसाना बाकी है ;
Beautiful poem by Harivansh Rai Bachhan यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल के !!! बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!! सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी !!!
भरे सावन में रेगिस्तान लगता है, ये घर मेरा खाली मकान लगता है। ******************************** Bhare saawan mein registaan lagta hai, ye ghar mera khaali makan lagta hai. - Naseeb (movie)
हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था, मेरी कश्ती थी डूबी वहां, जहाँ पानी कम था.... ********************************** Humein to apno ne loota, gairon mein kahan dum tha, meri kashti thi doobi wahan, jahan paani kam tha... - Dilwaale (movie)
Comments
Post a Comment
Like this Shayari?? Let us know your comments!! :)