Posts

Showing posts from August, 2020

Koi Deewana kehta hai (कोई दीवाना कहता है)

Image
Popular poem by Poet Kumar Vishwas :  रंग दुनिया ने दिखाया है निराला, देखूँ, है अँधेरे में उजाला, तो उजाला देखूँ आइना रख दे मेरे हाथ में,आख़िर मैं भी, कैसा लगता है तेरा चाहने वाला देखूँ जिसके आँगन से खुले थे मेरे सारे रस्ते, उस हवेली पे भला कैसे मैं ताला देखूँ

Ek Prashn, Ek Uttar (एक प्रश्न, एक उत्तर)

Image
प्यार कभी एकतरफा न होता है न होगा, कहा था मैंने। दो रूहों की एक मिलन की जुड़वां पैदाइश है यह, प्यार अकेला जी नहीं सकता। जीता है तो दो लोगों में, मरता है तो दो मरते हैं।

Panah (पनाह)

Image
From the Book Pukraaj by Gulzaar : उखाड़ दो अरज़-ओ-तूल खूंटों से बस्तियों के समेटो सडकें, लपेटो राहें उखाड़ दो शहर का कशीदा कि ईंट - गारे से घर नहीं बन सका किसी का

Jhadi (झड़ी)

Image
A beautiful nazm by Gulzar, from his book Pukhraaj: बंद शीशे के परे देख, दरीचों के उधर सब्ज़ पेड़ों पे, घनी शाखों पे, फूलों पे वहाँ कैसे चुपचाप बरसता है मुसलसल पानी

Lakeerein (लकीरें)

Image
हाथों की लकीरों को पढ़ना तो मुझे नहीं आता, हाँ ये ज़रूर मालूम है, की ये मेरी बात नहीं सुनती। कितना भी चाह लूँ, की किस्मत को पलट दूँ, खूब करके देख लिया, ये मेरी बात नहीं सुनती।